Thursday, November 21, 2024

सीएम योगी ने बीजेपी OBC मोर्चा की राज्य कार्यसमिति की बैठक में अखिलेश पर कसा तंज

लखनऊ : आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। इसके साथ सपा पार्टी को लेकर कहा कि 2015- 2016 का वक्त याद करिए UPPSC का परिणाम आता था तो 86 एक ही जाति के लोगों की बहाली होती थी।

आम चुनाव में जातियों को आपस में लड़ाने की कोशिश

प्रदेश के मुखिया योगी ने आगे कहा कि आप सभी समाज के उस वर्ग से हैं, आपमें चारित्रिक गुण हैं, आपमें आगे बढ़ने का जज्बा है। जब कोई समाज अपनी पहचान खो देता है, तो उसके सामने पहचान का संकट खड़ा हो जाता है। विदेशी आक्रांताओं ने आपस में लड़ाने की साजिश रची और आज नतीजा हम सबके सामने हैं। अधिक दूर मत जाइए आम चुनाव में जातियों को आपस में लड़ाने की कोशिश की गई। परिणाम आपके समक्ष है।

इनके सरकार में लगाई गई कांवड़ यात्रा पर रोक

योगी आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस, सपा और बसपा पर कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई । पिछली सरकार ने यात्रा को रोकने का काम किया। कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया, सपा की सरकार थी, उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए काम क्यों नहीं किया?

सपा के मोहरा उठाते हैं सवाल

हमने 6-7 साल में 6-7 लाख लोगों की भर्ती की। 69,000 शिक्षकों की भर्तियों पर सवाल उठे हैं। यह सपा के वहीं मोहरा है, जो 86 लोगों में एक ही परिवार और जाति के लोगों को नियुक्त करते थे । सपा सरकार में 86 में से 56 नौकरियां एक ही जाति के लोगों के लिए थीं, लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए।

Latest news
Related news