Saturday, November 23, 2024

‘The Kerala Story’ फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कही ये बात

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लोकभवन में इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी मौजूद रहा। फिल्म की विशेष स्क्रिनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मिडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया। बीजेपी की महिला मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला सदस्यों को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया गया था। वहीं फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है।

सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘The Kerala Story’ फिल्म देखी। इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं। बता दें कि इस फिल्म को देखने लोकभवन में कॉलेज की छात्राएं भी पहुंची थी।

यूपी में “द केरल स्टोरी” टैक्स फ्री

बता दें कि इस साल की बहुचर्चित फिल्म द केरल स्टोरी यूपी में टैक्स फ्री कर दी गई है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सूबे में The Kerala Story टैक्स फ्री की जायेगी। यह फिल्म ऐसी हिंदू, ईसाई और दूसरे धर्म की लड़कियों की कहानी है जिनका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने और फिर उसका आईएसआईएस में शामिल होने को दिखाती है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखी है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा की अभिनय की सभी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

इन राज्यों में बैन है फिल्म

मालूम हो कि फिल्म का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बता कर विरोध कर रहे हैं। केरल और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि इस फिल्म से दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क सकती है। जिस वजह से इसे पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है।

Latest news
Related news