लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लखनऊ सिविल अस्पताल में उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
भारत के लिए प्रभावी सोच
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान एक देश में दो संविधान और एक देश में दो प्रधान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया था। उन्होंने धारा 370 का हमेशा विरोध किया। भारत के लिए उनकी जो सोच थी उसे मोदी सरकार प्रभावी तरीके से लागू कर रही है।
डॉ. मुखर्जी के सपनों को किया पूरा
सिविल अस्पताल लखनऊ में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए खत्म करके जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ा गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि डा. मुखर्जी ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी। 33 साल की उम्र में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। बंगाल में जब अकाल पड़ा तो उन्होंने मानवता के लिए काम किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित किया।
जनसंघ की स्थापना
बता दें कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सिविल अस्पताल में प्रतिमा का अनावरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 19 जुलाई 1996 को किया था। डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था। जबकि 23 जून 1953 को निधन हुआ था।