Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CM योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट

CM योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार यानी 4 मार्च को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानें पूरा मामला जानकारी […]

Advertisement
  • March 4, 2024 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार यानी 4 मार्च को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक महानगर के सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधन सिंह के पास शनिवार, रात 10 बजकर 8 मिनट पर एक कॉल आया। कॉल करके शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। हेड कॉन्स्टेबल उससे कुछ और पूछता तब तक धमकी देने वाले ने उधर से फोन काट दिया।

तलाश में जुटी 4 टीमें

वहीं अब सर्विलांस की मदद से पुलिस फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। मालूम हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम योगी को कोई जान से मारने की धमकी मिली है। पहले भी उन्हें लेटर, कॉल और ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इधर कॉल पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में 4 टीमें जुट गई है।


Advertisement