Saturday, November 2, 2024

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर को वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वह गंजारी और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंट में आयोजित दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी बीच प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं। इसके बाद वो रात में लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी में सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक और साथ ही काशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन भी करेंगे।

विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी का हेलिकॉप्टर करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने हेलिपैड पर उतरा। वो वहां पर स्कूल का निरीक्षण कर निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था देखेंगे फिर गंजारी स्थित जनसभा स्थल एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस में बैठक करेंगे जहां वो विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बाद में सीएम योगी देर शाम कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद राजधानी लखनऊ लौट जाएंगे।

Latest news
Related news