Thursday, November 21, 2024

सीएम योगी पीड़ितों से मिलने पहुंचे अस्पताल, पीएम ने जताया दुःख, मुआवजे के तौर पर मिलेंगे इतने राशि

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जबकि 28 लोग घायल हैं। इस बीच इमारत के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है। इस बीच आज सीएम योगी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए मुआवजे देने की घोषणा की है ।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा

रविवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी घायलों का हाल जानने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। यहां करीब 20 घायलों का इलाज चल रहा है। इसको लेकर सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, “जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में यूपी सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढहने के हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। बता दें कि शनिवार को हरमिलाप टावर इमारत के मलबे में तीन और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे में घायल 30 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जताया दुःख

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इमारत गिरने से हुई मौतों से लोगों की मौत दुखद है। मैं उन लोगों के साथ प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

शनिवार को हुआ हादसा

राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में इमारत (हरमिलाप टावर) गिरने की घटना में अब तक प्रशासन ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि इस हादसे में 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम मशीनों के जरिए किया जा रहा है। शनिवार देर रात तक मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत कई अधिकारी राहत और बचाव कार्य को निर्देशित करते रहे।

Latest news
Related news