लखनऊ: बहराइच में दुर्गा विसर्जन को लेकर हुए बवाल और उसके बाद हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. सीएम योगी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सीएम योगी ने ADG लॉ एंड ऑर्डर और गृह सचिव से इस हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी पर होगी कार्रवाई
सीएम योगी ने कहा कि बहराइच में हुई हिंसा में लापरवाही बरतने वाले स्थानीय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं इसके लिए बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला को भी सजा हो सकती है और उन्हें उनके पद से हटाया भी जा सकता है. इस मामले में स्थानीय खुफिया तंत्र की नाकामी साफ दिख रही है. वहीं इस मामले में सीएम योगी का रवैया सख्त है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात
बता दें कि हिंसा के बाद बहराइच में अब भी तनाव की स्थिति है. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना स्थल के आसपास एक दर्जन से अधिक जिलों की पुलिस फोर्स के साथ 12 कंपनी पीएसी और आरपीएफ की टीमें तैनात की गई हैं. शासन स्तर पर आला अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता को लेकर पल-पल का जायजा ले रहे हैं।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
अभी तक इस मामले में प्रशासन ने 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। दस लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। हिरासत में लिए गए लोगों में तजमुल, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, मोहम्मद नदीम, आदिल समेत कई और नाम शामिल है।