Thursday, September 19, 2024

सीएम योगी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- जनता के पैसों को लूटती है कांग्रेस

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ इस वक्त त्रिपुरा दौरे पर हैं। जहां सीएम योगी आज राज्य के खोवाई में रैली करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। खोवाई पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में विकास रहता ही नहीं है। कांग्रेस ने वहां कोई काम नहीं किया क्योंकि वो बस घुसपैठ करवाते थे, यहां की सुरक्षा में सेंध लगवाते थे। गरीबों के लिए आने वाली योजनाओं पर लूटपाट करना कांग्रेस का काम है।

जनता के पैसों पर डकैती करना कांग्रेस का काम

कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म का विरोध करती है। रामसेतु का विरोध करती है और राम को काल्पनिक बताती है। सीएम योगी ने एक तरह से राहुल गांधी के उनके खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जनता के पैसे पर कांग्रेस डकैती करती है।

दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर हैं सीएम योगी

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर हैं। जहां वो विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए जनसभा कर रहे हैं।

राहुल गांधी को धर्म और अधर्म नहीं मालूम

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी राहुल गांधी के सीएम योगी के खिलाफ दिए बयान पर पलटवार किया था। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जी को धर्म और अधर्म की परिभाषा नहीं पता है। जब वो धर्म और अधर्म की बातें करते हैं तो मुझे बड़ी हंसी आती हैं। ये लोग जानते तक नहीं कि धर्म क्या चीज है।

Latest news
Related news