Thursday, September 19, 2024

CM Yogi: अगले 72 घंटे में पूरा कराएं कांवड़ यात्रा का मार्गों का बचा हुआ काम- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रही पावन कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की। उन्होंने पी़ब्ल्यूडी, सिंचाई व नगर विकास विभागों का निर्देश दिए है कि अगले 72 घंटों को भीतर कावंड़ यात्रा मार्गाों का काम पूर्ण हो जाना चाहिए। बैठक में जलशक्ति, नगर विकास, ऊर्जा मंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री और राज्यमंत्री उस दौरान मौजूद रहे।

आम जनता के लिए शिविर लगाए जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे कांवड़ यात्रा रूट की साफ-सफाई कराई जाएं। यह कार्य पूरे महीन तक जारी रहना चाहिए। कही भी गंदगी और जलभराव नहीं होना चाहिए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हो। पूरे कावंड़ यात्रा मार्ग पर रोशनी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए सड़कों पर कई स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं। ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुचारू रहे। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यह उचित होगा कि यात्रा मार्ग पर आम जनता की सहायता के लिए शिविर लगाएं जाए। जहां लोगों को ठंडा पानी व शिकंजी बांटा जाएं। शिविर लगाने में सामाजिक संस्थानओं का भी सहयोग लिया जाए। इससे पहले शिविर संचालकों का सत्यापन भी जरूर कराया जाएं।

मृत जानवरों के प्रवाह को रोके

यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी होनी चाहिए। प्रमुख मौके पर पुष्पवर्षा भी कराई जाए। यूपी के सीएम ने कहा कि कावंड़ियों द्वारा तय मानकों पर ही डीजे बजाए जाने चाहिए। यह देखना होगा कि डीजे की ऊंचाई एक तय सीमा से ज्यादा न हो। सीएम ने निर्देश दिए है कि नगरीय क्षेत्रों में शिवालयों की व्यवस्था का परीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाए। भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाए। गंगनहर में मरे हुए जानवरों के प्रवाह को जल्दी ही रोका जाए। सीएम ने कहा कि गाजियाबाद बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों में आस्था के केंद्र शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर प्रबंधन से संपर्क-संवाद कर शिवालयों में भीड़ प्रबंधन कर लिया जाए।

Latest news
Related news