लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को बरेली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान CM योगी 64 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
आज दोपहर पहुंचेंगे बरेली
आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली शहर में रहेंगे। CM योगी आज फर्रुखाबाद से राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.35 बजे बरेली पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके पश्चात 4 बजे बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए 64 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
चुनाव से पहले शहरवासियों को मिलेगा ये फायदा
आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे चुनाव से पहले CM योगी आज शहरवासियों को 328.43 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ वे 141.14 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया पांच परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं 187.29 करोड़ की लागत से बनने वाली 59 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
सुरक्षा का किया गया पुख्ता इंतजाम
CM योगी के आगमन को लेकर मंगलवार यानी 12 मार्च को ही CM का सुरक्षा दस्ता बरेली पहुंच चुका है। आज CM योगी दोपहर 3.05 बजे बरेली पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वे 3.35 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे, शाम 5 बजे सभी 64 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम 5.05 बजे आदिनाथ चौराहा पहुंचकर उसका लोकार्पण करेंगे। शाम 5.10 बजे यहां से रवाना होकर 5.20 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। 5.25 बजे राजकीय विमान से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। लिहाजा, इन मार्गों पर कड़ी निगरानी रहेगी।
महादेव पुल का CM करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री आज शाम को कोतवाली से कोहाड़ापीर तक निर्माण हुआ महादेव पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, सीबीगंज में निर्माणाधीन IT पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। इस पुल के निर्माण से शहरवासियों को कुतुबखाना के ट्रैफिक से अधिक राहत मिलेगी। बता दें कि इसके निर्माण होने से IT पार्क से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
कार्यक्रम स्थल का अफसरों ने किया निरक्षण
बता दें कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, SSP घुले सुशील चंद्रभान, SP सिटी राहुल भाटी सहित अन्य अधिकारियों ने बरेली कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मंच और जनप्रतिनिधियों सहित जन समुदाय के आवागमन की व्यवस्थाएं परखीं। इसके साथ ही, मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था को सही रखने के लिए नगर निगम टीम को आदेश भी दिए।