Tuesday, December 3, 2024

CM Yogi: सीएम योगी ने रचा इतिहास, लगातार सीएम बने रहने का रिकार्ड किया अपने नाम

लखनऊ। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे लंबे समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। वह लगातार 7 साल 149 दिन तक पद पर रहने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी आदित्यनाथ साल 2022 से यूपी विधान सभा में गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं। सीएम योगी साल 2017 से बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

कई लोगों को पीछे छोड़ा

योगी 19 मार्च 2017 से लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कायम हैं। यूपी में लगातार लंबे समय तक सीएम रहने के मामले में पहले पायदान पर मुख्यमंत्री योगी है। वहीं दूसरे पायदान पर कांग्रेस के डॉ. सम्पूर्णानंद हैं। वह 28 दिसंबर 1954 से 7 दिसंबर 1960 तक 5 साल 345 दिन तक यूपी के मुख्यमंत्री पद पर कायम रहे थे। 3 बार सीएम रहे समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव कुल 6 साल 274 दिन तक सीएम रहें। वहीं, चार बार सीएम रहीं मायावती भी इस रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। मायावती कुल 7 साल 16 दिन तक मुख्यमंत्री पद रहीं। सपा से सीएम रहे अखिलेश यादव भी 5 साल 4 दिन ही मुख्यमंत्री रहे हैं।

नारायण तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ा

योगी की गिनती अब ऐसे मुख्यमंत्रियों में होती हैं, जिनके नेतृत्व में किसी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार बनी है। मुखयमंत्री योगी ने जब 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब उन्होंने नारायण दत्त तिवारी के 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। नारायण दत्त तिवारी ने 1985 में अविभाजित यूपी में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन सीएम योगी ने इस रेस में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। तिवारी 1976-77 में भी सीएम रह चुके हैं। हालांकि, उस दौरान राष्ट्रपति शासन लागू था। उत्तराखंड का गठन 9 नवंबर 2000 में हुआ था। जिसके गठन के साथ ही यूपी दो भागों में बंट गया था । जिसके बाद किसी भी दल को लगातार 2 बार सरकार बनाने का अवसर नहीं मिल पाया, लेकिन अब यह उपलब्धि सीएम योगी के नाम हैं।

Latest news
Related news