Tuesday, January 7, 2025

ITV के शौर्य सम्मान समारोह में पहुंचे CM योगी, सम्मानित करते हुए बोले तापमान -10 डिग्री में भी हमारे जवान…

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की तरफ से होटल ताजमहल में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पहुंचे हैं। इसके साथ-साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं। कार्यक्रम में प्रदेश की बड़ी हस्तियों सहित सिनेमा जगत के कई सितारों ने भी शिरकत की है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने यूपी के वीर सपूतों को सम्मानित किया है।

सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

सीएम योगी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने मंच से सभी शहीदों को याद किया। सीएम योगी ने कहा- देश-धर्म के बलिदान होने वाली श्रृंखला समाज को एक नया जीवन देती रही है। भारत को एक विकसित भारत बनाने के लिए गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करना, महापुरुषों पर गौरव की अनुभूति करना और सुरक्षाबलों के जवानों का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है।

-10 डिग्री सेल्सियस में तैनात हैं हमारे जवान

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा एक जवान सर्दी, गर्मी और बरसात का परवाह किये बिना देश की रक्षा करता है। देश की सीमाओं पर अभी का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन भारत के जवान दिन रात सजक होकर हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। पूरे भारत में शीतलहर होने के बावजूद पुलिस बल, सुरक्षा बल दिन-रात पेट्रोलिंग करके आम जनता के मन में सुरक्षा का भाव पैदा कर रहे हैं।

वीर सपूतों को नमन करने का मंच

ITV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम देश के उन वीर सपूतों और शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से भारत को सुरक्षित और भयमुक्त बनाने में योगदान दिया। यह आयोजन देश की सेना, सुरक्षाबलों, पुलिस और खासकर यूपी पुलिस के समर्पण और साहस को सम्मानित करने का मंच है।

कार्तिकेय शर्मा ने नींव रखी थी

बता दें कि ITV नेटवर्क के फाउंडर,कार्तिकेय शर्मा ने 2015 में इस पहल की नींव रखी थी। इस कार्यक्रम में समाज और देश के लिए योगदान देने वाली महान हस्तियों को सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन न केवल शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर है, बल्कि देश के युवाओं को प्रेरित करने का माध्यम भी है।

Latest news
Related news