लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है. इस संबंध में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें.
सीएम योगी ने कहा एकजुट होकर वोट करें
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. आगे कहा ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान. आज मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम- उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करें
आज देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ यूपी के नौ सीटों पर वोटिंग जारी है। इस संबंध में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि ”मैं महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और भारत के उज्ज्वल भविष्य, अस्मिता और राष्ट्रीय अस्मिता के लिए मतदान करें।”
कुंदरकी में वोटिंग को लेकर उत्साह
मुरादाबाद के कुंदरकी में सुबह से ही यहां की जनता के अंदर वोटिंग को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण मतदान जारी है। कुंदरकी उपचुनाव के लिए 12 उम्मीदावर अपनी किस्मत आज आजमा रहे हैं.
सपा उम्मीदावर ने लगाए आरोप
मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन पर वोटिंग न कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 250 बूथों पर एजेंट नियुक्त नहीं करने दिये गये. उन्होंने पुलिस पर हाथ से वोट कराने का आरोप लगाया.