Wednesday, October 23, 2024

सीएम योगी ने किया छुट्टी का ऐलान, यूपी वालों को मिली तीन दिन आराम

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि इस हफ्ते के आखिरी तीन दिन यूपी वालों को आराम मिलेगी.  शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा, अब शुक्रवार यानी आज भी सार्वजनिक अवकाश है. सीएम योगी ने विभिन्न संगठनों की मांग और नवमी का त्योहार को देखते हुए 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश दिये हैं. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली है.

जरूरी सेवाएं नहीं रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के अवसर पर अत्यंत जरूरी सेवाओं को छोड़कर यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. ऐसे में आज शुक्रवार, नवमी पर परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.

बृहस्पति-सूर्य और शनि का अद्भुत संयोग

नवरात्रि के दौरान मां शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बार शारदीय नवरात्रि पर गुरु, सूर्य और शनि का विशेष संयोग भी बन रहा है। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रहों के ऐसे खास संयोग में ही प्रयागराज में कुंभ भी लगता है।

कुंभ के दौरान होती है अमृत की बर्षा

माना जाता है कि इस स्थिति में ये ग्रह मिलकर कुंभ के समय ऐसा संयोग बनाते हैं कि अमृत की वर्षा होती है। मां इस बार भी धरती पर अपने आगमन के साथ कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं। ऐसे में इस बार देवी मां की पूजा करने वाले भक्तों पर मां अमृत की वर्षा करेंगी और हर तरफ से सभी को लाभ होगा.

Latest news
Related news