लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच यूपी के सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज मंगलवार (30 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो वो उन्हें उल्टा लटकाकर सबक सिखाते, जिसे उनकी सात पीढ़ियां याद रखतीं।
बंगाल सरकार पर बोला हमला
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा, दंगााइयों के खिलाफ बंगाल सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर ये दंगाई यूपी में दंगा करते तो इनको उल्टा लटका करके ठीक कर देता और ऐसा हाल कर देता कि इनकी 7 पीढियां भूूल जाती की दंगा कैसे होता है। उन्होंने कहा, आज बंगाल लहूलुहान और दिशाहीन क्यों हैं? जिसने देश को राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान दिया था, जिस बंगाल ने गर्व से हिंदू कहना सिखाया था, उस बंगाल में आज हिंदू परंपरा और संस्कृति को रौंदने का प्रयास सत्ता के संरक्षण में कैसे हो रहा है?
सीएम योगी ने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, संदेशखाली जैसी घटनाएं बंगाल में कैसे घटित हो रही हैं, यह प्रश्न बंगाल सरकार से पूछने आया हूं? आज का बंगाल सोनार बांग्ला नहीं है, जिसकी कल्पना स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी। बंगाल को दंगों की आग में झोंकने का काम हो रहा है। बंगाल आज साजिश का शिकार हो चुका है।
‘एक ही थाली के चट्टे बट्टे’
सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, कांग्रेस और टीएमसी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों बंगाल को लूटने के लिए एक हैं। बंगाल आज लहूलूहान है, आज से 7 वर्ष पहले यूपी की भी यही स्थिती थी। लेकिन आज यूपी में आप देखते होंगे कि पिछले सात वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं लगा। आज बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं यूपी में। जिस बंगाल से स्वामी विवेकानंद ने ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का संदेश दिया था, वो बंगाल आज हिंदू विहीन करने की साजिश का शिकार कैसे हो रहा है?
सीएम ने आगे कहा कि मां दुर्गा की पूजा यूपी में भी होती है। बड़े-बड़े आयोजन और पंडाल लगते हैं लेकिन यूपी में रामनवमी और नवरात्रि के अवसर पर कोई दंगा नहीं होता। लेकिन बंगाल में बैशाखी और रामनवमी में दंगा क्यों होता है?