लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पहली जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के पक्ष में किरारी में रैली की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं और […]
लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पहली जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के पक्ष में किरारी में रैली की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं और मेरे कैबिनेट सहयोगी संगम में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं?
सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ की एटीएम मशीन बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने रोहिंग्या को दिल्ली में बसाया. अब दिल्ली की जनता आपकी बात नहीं मानेगी. अब लोग यूपी का विकास मॉडल देखना चाहते हैं. दिल्ली को अराजकता और कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही दिल्ली को बदल सकती है.
सीएम योगी ने कहा कि नोएडा की सड़कों को देखिए. दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र को छोड़कर दिल्ली में बिजली कटौती किसी भी अन्य महानगर की तुलना में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में बिजली के दाम यूपी से तीन गुना ज्यादा वसूले जाते हैं, लेकिन 24 घंटे बिजली नहीं देते।
किरारी की जनसभा में उन्होंने कहा कि आपकी नीति बांटो और राजनीति करो की है. आप पार्टी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी को डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है. इस विधानसभा चुनाव में भी जनता ने सार्वजनिक फैसला लेने का मन बना लिया है.