लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। दोपहर होते-होते संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए। अब आसपास के जिले और प्रयागराज शहर के […]
लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। दोपहर होते-होते संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए। अब आसपास के जिले और प्रयागराज शहर के लोग महाकुंभ पहुंचने लगे हैं। जिस वजह से सड़कों पर भार जाम लग गया है।
मेले के आस-पास जो भी पार्किंग बनाई गई है, वह सभी गाड़ियों से खचाखच भर गई है। सारी गाड़ियों को वापस किया जा रहा है। यही कारण है कि हर तरफ लंबा जाम लगा है। कानपुर रोड, सुलेम सराय में एक साइड की रोड गाड़ियों से बिल्कुल भर चुकी है। मेले में आज पास वाली गाड़ी और बाइक को एंट्री दी जा रही है। गाड़ी पार्क कर संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। मेले के अंदर बैरिकेडिंग को हटा दिया हैं। भीड़ अब एक से ज्यादा रास्तों से अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है।
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रीपद नाइक ने कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की दिव्यता को दर्शाता है। इस स्तर का आयोजन करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन योगी सरकार ने इसे पूरी तरह सफल बनाया है। काशी विद्यापीठ के छात्र रूपेश ने महाकुंभ क्षेत्र में रेती पर सैंड आर्ट तैयार किया है। जिसमें उन्होंने शेषनाग और भगवान शिव के अमृत पीते हुए दर्शाया है।
मेले में आज पास वाली गाड़ी और बाइक को एंट्री मिल गई है। गाड़ियों को मेले से ठीक पहले वाली पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है। जैसे जो व्यक्ति लखनऊ की ओर से आ रहे हैं, वह सिविल लाइंस और सीएमपी तक अपने वाहन तक ले जा रहे हैं। गाड़ी पार्क कर संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा।