Thursday, September 19, 2024

यूपी के इन जिलों में अगले दो घंटे में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का ताजा अपडेट

लखनऊ : मौसम विभाग की तरफ से यूपी वालों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है। आज गुरुवार को अगले दो घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव होने के आसार हैं। दो घंटे के भीतर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के जिलों में बड़ौत, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, बहादुरगढ़, दादरी, ग्रेटर नोएडा, के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलने के आसार हैं।

आगामी 2 घंटे के दौरान बदलेगा मौसम

इसके साथ आगामी 2 घंटे के दौरान (अहमदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) फारुखनगर, सोहाना, पलवल (हरियाणा), सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. बता दें कि प्रदेश में गर्मी से काफी लोगों की जान गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में अब तक गर्मी से 44 लोगों की जान गई है. ये सभी मौतें इस सीजन की गर्मी से हुई है।

कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. वहीं कई जगहों पर रेड अलर्ट भी जारी हुआ है. 21 से 23 जून तक पूर्वी यूपी में आंधी व बारिश के आसार हैं। जबकि पश्चिम यूपी में गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिलने जा रही है. 24 व 25 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के बाद यानी लगातार तीन दिनों तक बारिश व आंधी तूफान के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. मानसून आने से पहले प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं।

Latest news
Related news