Thursday, September 19, 2024

ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के समय में हुआ बदलाव, जाने क्या है वजह

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के तीसरे दिन तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया, जिसमें इन गुंबदों की गोलाकार छत मिली है, जिस पर कई तरह के डिजाइन हैं और यहां 20 से अधिक आले मिले हैं.

सुबह 10 बजे से कार्रवाई होगी शुरू

आपको बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का शोध तेजी से आगे बढ़ रहा है। सर्वे का आज चौथा दिन है, लेकिन एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर में सुबह 10 बजे से सर्वे का काम शुरू करेगी. मतदान के समय में बदलाव सावन सोमवार को देखते हुए किया गया है, सावन सोमवार को बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में भक्त आएंगे, भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. रविवार को ज्ञानवेप की संरचना को पूरी तरह से समझने के लिए सैटेलाइट के जरिए इसकी 3डी मैपिंग की गई। सभी तीन ज्ञानवाप गुंबदों का मानचित्रण किया गया है। रविवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक जांच कार्य जारी रहा. सर्वे के दौरान ज्ञानवाप में एएसआई के 58 सदस्य मौजूद थे, जिनमें 8 हिंदू पक्ष से और 3 मुस्लिम पक्ष से थे. जिला अदालत के आदेश के मुताबिक जांच टीम को 2 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी.

20 से अधिक मिले आले

रविवार को ज्ञानवापी के गुबंदों का सर्वे किया गया. विभिन्न डिजाइनों के इन कई गुंबदों की गोलाकार छत को खोजने के लिए एक जांच की गई। मंदिरों में दिखाई देने वाली 20 से अधिक ताखें दीवारों में पाई गईं। इन ताखों की संरचना और उनके आसपास के प्रतीकों का पता लगाया गया और 3डी मैपिंग की गई। हिंदू वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि गुंबदों का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है। तहखानों की सफ़ाई की गई। समूह यहां फोटोग्राफी और मानचित्रण में लगा हुआ है। वहीं व्यास जी के तहखाने की भी जांच की गई. उन्होंने कहा कि जांच में अभी और समय लग सकता है.

Latest news
Related news