लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही यानी कुछ आईएएस और पीसीएस की जिम्मेदारियों में बदलाव होने जा रहा है। यह बदलाव आज सोमवार को दो आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के रिटायर होने के कारण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बड़े विभागों के कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है। इसे लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन का दौर शुरू हो गया है.
ये अधिकारी आज हो रहे रिटायर
साल 1990 बैच के IAS अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और साल 2009 बैच के अनिल कुमार आज सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नितिन रमेश गोकर्ण अपर मुख्य सचिव आवास की जिम्मेदारी निभा रहे है। इस पद पर उनकी पोस्टिंग मई 2022 में हुई थी.
इससे पहले रह चुके हैं प्रमुख सचिव आवास
बता दें कि इससे पहले भी वह मार्च 2018 से जून 2019 तक प्रमुख सचिव आवास रह चुके हैं। आवास विभाग प्रमुख विभागों में माना जाता है। मंत्रालय के रूप में यह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास है। इस पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. अब देखना यह है कि इस पद पर किसे नियुक्त किया जाता है।
आईएएस राजेश कुमार सिंह की पोस्टिंग तय
वहीं 1991 बैच के आईएएस राजेश कुमार सिंह की भी पोस्टिंग होनी है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद वे इंतजार करते रहे, लेकिन अब उन्हें राहत मिल गई है. इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी पोस्टिंग हो जाएगी.
वर्क प्रेशर को किया जा सकता है कम
इसके अलावा जिन अधिकारियों पर काम का बोझ ज्यादा है उनका भी कुछ काम हल्का हो सकता है. पीसीएस अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार अवस्थी, राम प्रकाश और सुनील कुमार भी सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।