Wednesday, December 4, 2024

Caste: यूपी के नंदगांव में श्रीकृष्ण को जाति जाट बताने को लेकर मचा हंगामा

लखनऊ। मथूरा जिले के नंदगांव के बाजारों और घरों की दीवारों पर श्रीकृष्ण की जात जाट बताने को लेकर हंगामा मच गया। नंदगांव का इतिहास नाम से कई जगहों पर नंदलला की जाति जाट लिखवाने को लेकर लोगों को आक्रोश है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

कृष्ण यदुवंशी माने जाते हैं

पौराणिक मान्यताओं की माने तो भगवान श्री कृष्ण को यदुवंशी माना जाता है। किसी ने पिछले इतिहास शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृषण को जाट जाति का बताया है। पुलिस के मुताबिक कई जगह नंदगांव का इतिहास शीर्षक से लिखी बातों के आखिर में कुंवर सिंह का नाम और एक फोन नंबर लिखा गया है। लोगों ने जब इस फोन नंबर पर कॉल लगाई तो यह नंबर बंद बता रहा था। अगर मिला तो किसी ने उसे उठाया नहीं।

आरोपी की तलाश में जुटी

एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने तथाकथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे में गलत जानकारी देने और लोगों की भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कथित आरोपी की जांच में जुट गई है। बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल का कहना है कि नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के मुताबिक केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दस्तावेज के आधार पर पहचान

थाना निरीक्षक ने कहा कि अभी व्यक्ति पहचान या उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसके द्वारा प्रस्तारिकत फोन नंबर भी बंद आ रहा है। निर्वाल ने बताया कि मोबाइल कंपनी से उक्त नंबर से जमा कराए डॉक्यूमेंट के आधार पर आरोपी की पहचान की जाएगी।

Latest news
Related news