Monday, November 25, 2024

संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान पर मामला दर्ज, बर्क ने कहा मुस्लिम समाज को निशाना बनाया

लखनऊ: संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के बाद विवाद शुरू हो गया है। आसपास के इलाकों में हिंसा का माहौल बना हुआ है। इस वजह से इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज सभी बंद कर दिए गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना को लेकर संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी मामला दर्ज हुआ है।

FIR दर्ज होने पर बोले सपा सांसद बर्क

बता दें कि संभल मामले में स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है. उन पर दंगाइयों को भड़काने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में अभी तक 7 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक मामला सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी दर्ज हुआ है। इस घटना को लेकर सपा सांसद बर्क का कहना है कि यह प्री-प्लान्ड घटना है. आगे कहा कि मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा हमें जुमे की नमाज नहीं पढ़नी दी गई, सर्वे करने के दौरान ये लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए मस्जिद पहुंचे थे.

हिंसा में चार लोगों की गई जान

बता दें कि संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा के बाद संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और स्कूल 25 तारीख तक बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

Latest news
Related news