लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रिक्त पड़ी एक विधानपरिषद सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उपचुनाव की तारीख का ऐलान नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 जनवरी को विधान परिषद […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रिक्त पड़ी एक विधानपरिषद सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 जनवरी को विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 18 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी तक होगी। दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी विधान परिषद की सीट खाली हो गई थी। जिस पर अब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख निर्धारित की है।
मालूम हो कि डॉ. शर्मा लखनऊ से दो बार मेयर और एक बार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गयी थी।