लखनऊ: यूपी के कन्नौज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां लखनऊ से आगरा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर टैंकर से टकरा गई. जिससे 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
सकरावा थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना जिले के सकरावा थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार दोपहर एक बजे यात्रियों से भरी स्लीपर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान उसकी टक्कर एक टैंकर से हो गई. जिसमें करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
बस में करीब 40 यात्री थे सवार
बता दें कि हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे. मामूली रूप से घायल यात्रियों का इलाज नजदीकी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. लोगों का मानना था कि पानी से भरा टैंकर गलत साइड में पेड़ों को पानी देने के लिए जा रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और घटना की जानकारी ली. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर कर दिया गया।