पटना : आज मंगलवार (23 जुलाई) को दिल्ली स्थित संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला केंद्रीय बजट है। ऐसे में केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी में विपक्ष […]
पटना : आज मंगलवार (23 जुलाई) को दिल्ली स्थित संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला केंद्रीय बजट है। ऐसे में केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी में विपक्ष के नेता यह आरोप लगा रहा है कि उत्तर प्रदेश के लिए बजट में कुछ नहीं. इस बीच फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
केंद्रीय बजट पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह अल्पमत सरकार का बजट है। इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है। अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है। इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है और अन्य राज्यों की अनदेखी की गई है, जो भाजपा को प्रिय है।”
सपा सांसद ने आगे कहा कि मोदी साहब की अल्पमत सरकार ने आज जो बजट बनाया है, वह सरकार बचाने का बजट है। यह कुर्सी को रियायत देने का बजट है। पूरे देश की उपेक्षा की गई है। उत्तर प्रदेश और अयोध्या की उपेक्षा की गई है। यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महंगा पड़ने वाला है।
वहीं समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, “यह असमानता से भरा बजट है। गांव और कृषि को नजरअंदाज किया गया है। वहां (बिहार और आंध्र प्रदेश) के नेताओं को सोचना चाहिए कि इतने बड़े प्रदेशों के लिए जो छोटा ऐलान हुआ हैं वह अपर्याप्त है। उत्तर प्रदेश का तो जिक्र तक नहीं हुआ।”