लखनऊ। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत गरीब लोगों को निःशुल्क मिलने वाला अनाज मिलता रहेगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में कार्डधारक इस योजना का लाभ उठाते है। हालांकि समाजवादी पार्टी की नेता एवं पूर्व सीएम […]
लखनऊ। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत गरीब लोगों को निःशुल्क मिलने वाला अनाज मिलता रहेगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में कार्डधारक इस योजना का लाभ उठाते है। हालांकि समाजवादी पार्टी की नेता एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी से जब बजट के बारे में सदन के बाहर पूछा गया तो उन्होंने इसे निराशा करने वाला बजट बताया।
डिंपल यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।इस बजट में मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत दी गई हैं लेकिन किसानों के लिए एमएसपी, रोजगार और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है।
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है। सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने पूरा बजट सुना है, जब मौका आएगा तो हम उसपर बात करेंगे।
केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस बजट को महिलाओं के लिए कल्याणकारी बताया है। नारी शक्ति द्वारा सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे किया जा सकता है, इसका प्रतिबिंब आज के बजट में देखने को मिला है। बता दें कि इस बार के बजट में महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम की शुरुआत की बात की गई है। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकेगा।