लखनऊ। लोकसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP ) ने उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर अपनी पहली आधिकारिक सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में रामपुर और पीलीभीत सहित 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें कि यह बसपा की पहली सूची है. BSP ने रामपुर लोकसभा सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है।
पार्टी ने इन लोगों को दिया टिकट
BSP ने अपनी पहली लिस्ट में सहारनपुर सीट से माजिद अली, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू , अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा को चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है।
इन पार्टयों के साथ BSP का सीधा मुकाबला
बता दें कि इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव में BSP प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी। प्रदेश भर में इंडिया गठबंधन और NDA गठबंधन से सीधा का मुकाबला देखा जा रहा है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपना दल कमेरावादी के साथ पार्टी के गठबंधन की चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई अधिकारिक बयान या सूचना दोनों पार्टी की तरफ से नहीं दी गई है।
अफवाह की बातें कह कर टाला गया
बीते कुछ दिन पहले ही BSP सुप्रीमो मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का अपना पुराना स्टैंड फिर से दोहराई थी. तब उन्होंने चुनावी गठबंधन या तीसरे मोर्चे की बातों को अफवाह कह कर टाल दिया था।