Thursday, November 7, 2024

BSP Candidate List: बसपा ने 8 सीटों पर उतारा उम्मीदवार, मिला इन्हें मौका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बसपा ने अलीगढ़ की खैर सीट को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

इन सीटों पर इन्हें बनाया उम्मीदवार

BSP ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से शाहनजर, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मैनपुरी की करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य, गाजियाबाद से परमानंद गर्ग, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र से दीपक तिवारी, मुरादाबाद की कुंदरकी से रफतउळ्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने आज जारी की सात उम्मीदवारों की सूची

इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है।

Latest news
Related news