लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन नए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। ऐसे में एक दिन पहले पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया था जिसे इस लिस्ट में बदल दिया गया है।
इन्हें मिला मौका
BSP ने यूपी के लिए तीन नए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस नई सूची में पार्टी ने अमेठी, प्रतापगढ़ और झांसी में प्रत्याशी घोषित किए हैं। अमेठी में नन्हें सिंह चौहान, प्रतापगढ़ में प्रथमेश मिश्रा और झांसी में रवि प्रकाश कुशवाहा पर भरोषा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान पार्टी ने अमेठी से प्रत्याशी बदल दिया है। एक दिन पहले यानी रविवार को ही पार्टी ने अमेठी सीट पर रवि प्रकाश मौर्या को उम्मीदवार घोषित किया था। रवि प्रकाश मौर्या अयोध्या से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी जगह पर पार्टी ने अब नन्हें सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।
नामांकन से पहले बदला गया उम्मीदवार
सोमवार को अमेठी के राजनीतिक गलियारों में एक और बदलाव देखने को मिला। दोपहर में BSP के पहले घोषित उम्मीदवार रवि प्रकाश मौर्य ने नामांकन पत्र लिया था। वह पर्चा दाखिल करते इससे पहले ही बसपा ने उम्मीदवारों की सूची में जारी की, जिसमें दावेदार ही बदल दिया गया। अब पार्टी ने नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। सबसे अहम बात है कि अमेठी के नये उम्मीदवार की प्रोफाइल के बारे में खुद BSP जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार तक को पता नहीं है। उम्मीदवार के बारे में उनसे पूछा गया तो वह कहते हैं कि जिस तरह से आपको सूचना मिली है, उसी तरह से हमें भी इसका पता चला है।
अमेठी का चुनाव हमेशा होता है रोचक
अमेठी का चुनाव हमेशा से दिलचस्प होता रहा है। 1989 में बसपा ने अमेठी में पहला चुनाव लड़ा था। उस समय राजीव गांधी के विरोध BSP संस्थापक काशीराम चुनावी मैदान में थे। इसके बाद बसपा ने कई चुनाव लड़े लेकिन,एक लाख वोट तक नहीं मिल पाया। इस कड़ी में बसपा ने कई अहम बदलाव किए लेकिन, बसपा केंद्र तक नहीं पहुंच पाया।
जानें कौन है नन्हे सिंह चौहान
नन्हे सिंह चौहान प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाने के अर्जुनपुर निवासी हैं। वह अर्थशास्त्र से स्नातक पास है। वह गांव के तीन बार प्रधान रह चुके हैं। बसपा में करीब आठ साल से जुड़े रहे हैं। वो बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करते हैं। वहीं उनके दो भाई चंडीगढ़ में बिल्डर है। बता दें कि संसदीय चुनाव जैसा बड़ा चुनाव वह पहली बार लड़ रहे हैं। 1 मई को नामांकन करने की तैयारी में है।