Friday, November 22, 2024

Brij Bhushan Singh : ‘जो हुआ अच्छा हुआ’…विनेश को लेकर बृजभूषण ने कह दी ये बात, राजनीति में आया भूचाल

लखनऊ : पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनेश फोगाट के बीच की विवाद किसी से छुपा नहीं है. यह विवाद तब तूल पकड़ा जब विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगाए. विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ गलत करने के आरोप लगाए, जिसके बाद यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बन गया.

विनेश को मिला कांग्रेस से टिकट

बता दें कि मौजूदा वक्त में विनेश फोगाट कांग्रेस की नेता हैं. हाल ही में विनेश ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और इसके बाद पार्टी ने उन्हें जुलना विधानसभा की सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस बीच मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि ओलंपिक में विनेश को पदक न मिलने सहित कई और मुद्दों पर बात की।

कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा

बृजभूषण ने आगे कहा, “विनेश फोगाट पहलवान थी. अगर मैंने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उसे मुझे जोरदार थप्पड़ उसी समय मारना चाहिए था, लेकिन वह तो कांग्रेस के षड्यंत्र का पार्ट थी. फंसाना था इसलिए फंसाया.”

बृजभूषण ने मौके पर आगे क्या कहा?

“विनेश फोगाट कांग्रेस की साजिश में एक मोहरा थीं। यह साजिश दीपेंद्र हुडा और हुडा परिवार ने रची थी।”

“न केवल कांग्रेस की साजिश बेनकाब हो गई है, बल्कि मैं अदालत से भी बेदाग होकर निकलूंगा।”

“मेरे खिलाफ एक आंदोलन खड़ा किया गया था। आंदोलन को फंडिंग किया गया था। पैसे दिए गए थे ताकि मुझे फंसाया जा सके और हटाया जा सके और अब कांग्रेस पार्टी ने विनेश और बजरंग को उसी के लिए पुरस्कृत किया है।”

Latest news
Related news