लखनऊ। कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार हो गया है। देर रात सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामे किया। इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया।
ऑडिट में पीटने की कही बात
घर पहुंचकर पुलिस ने बाकी घरवालों को नसीहत दी थी गई कि जैसे ही वह घर आए उसे थाने में पेश करवा दे, नहीं तो एक्शन लिया जाएगा। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात लगभग 8 से 10 जगह छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी धीरज चड्ढा को विनायकपुर में एक घर से पकड़ा। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा के 2 ऑडियों सामने आए है। जिसमें से एक में उसने नसीम को धमकाया है। कहा कि तुम घर पर बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें पीटूंगा।
स्वरूपनगर थाने में केस दर्ज
जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें। ऑडियो सामने आने के बाद सपा नेताओं में गुस्सा दिखाई दिया। सभी मामले की शिकायत दर्ज करवाने स्वरूपनगर थाने पहुंच गए। जहां रातभर हंगामा हुआ। सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
नसीम को दोगला बताया
पहले ऑडियो में आरोपी ने नसीम को दोगला बताया और कहा कि तुम जैसे दोगले लोगों ने सिस्टम भ्रष्ट कर दिया है। जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची है। अलाव नहीं जलवा रही लोग रो रहे हैं। अपने घर में अलाव जलवा रही हो।