Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking News: अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी एकाउंटर में हुआ घायल

Breaking News: अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी एकाउंटर में हुआ घायल

लखनऊ। यूपी के अमेठी जिले में टीचर, उसकी पत्नी और 2 नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। चंदन वर्मा ने बंदूक छीनकर भागने का प्रयास किया था। वहीं एनकाउंटर में वह घायल हो गया। एनकाउंटर के दौरान चंदन वर्मा के पैर में गोली […]

Advertisement
Main accused
  • October 5, 2024 2:06 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। यूपी के अमेठी जिले में टीचर, उसकी पत्नी और 2 नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। चंदन वर्मा ने बंदूक छीनकर भागने का प्रयास किया था। वहीं एनकाउंटर में वह घायल हो गया। एनकाउंटर के दौरान चंदन वर्मा के पैर में गोली लगी है।

आरोपी को नोएडा से किया गिरफ्तार

सुत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन वर्मा ने एक पुलिस वाले से बंदूक छीनकार भागने का प्रयास किया था। तभी पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। घटना मोहनगंज थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। यूपी एसटीएफ ने हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था। अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले टीचर सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और 2 बेटी दृष्टि और बेटी सनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

टीचर के पूरे परिवार को गोली मारी

पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी चंदन ने खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया था। आरोपी चंदन वर्मा हादसे के वक्त इतने गुस्से में था कि सामने जो भी आया उसको गोली मारी। यूपी के अमेठी जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर और उनकी पत्नी और 2 बेटियों की गुरुवार को उनके किराए घर पर गोली मारकर उनकी जान ले ली। परिवार ने 1 महीने पहले एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि अगर उनके साथ कुछ अनहोनी होती हो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा।


Advertisement