लखनऊ। यूपी के अमेठी जिले में शिक्षक और उसके परिवार की हत्या ने लोगों को हिलाकर रख दिया हैं। यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए है। परिवार ने मामले में शिकायत दर्ज कराई।
गोली मारकर की हत्या
इस बीच पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि चंदन वर्मा अकेले ही बुलेट पर आया और घर में घुसकर शिक्षक और उसके पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि चंदन ने अवैध पिस्तौल से सभी की गोली मारकर हत्या कर दी।
अमेठी के सांसद से बात की
अमेठी हत्याकांड के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से फोन पर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने अमेठी सासंद को परिवार की हरसंभव मदद और न्याय के लिए संघर्ष करने के निर्दश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर पुलिस पुलिस परिवार को न्याय नहीं दिलाती है तो वे स्वयं वहां पहुंचेंगे। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि शिवरतनगंज क्षेत्र में हुई घटना के मामले में मेरी राहुल गांधी जी से बात हुई है।
पुलिस अपराधियों की तलाश में
उन्होंने मुझे इस घटना के बारे में देखने के लिए कहा है। मैं इस मामले को देख रहा हूं। मेरी मृतक के पिता से बात हुई है। हमने अमेठी के डीएम से बात की है कि इस घटना की तह तक जाया जाएगा। घटना में जो लोग शामिल हैं, उनको सजा दिलानी है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।