Saturday, December 14, 2024

Breaking News: यूपी के हरदाई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम ने ऑटों में मारी टक्कर

लखनऊ। यूपी के हरदोई जिले में बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक डीसीएम ने सवारी से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई।

कई लोग घायल

वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर चीख-पुकार मच गई।हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई।

घायलों को भर्ती कराया

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और हाईवे पर यातायात को दोबार से बहाल करने की कोशिश कर रही है। घटना में टेम्पो सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है।

ड्राइवर मौके से फरार

मृतकों में 5 महिलाएं, 2 पुरुष 2 बच्चियां, 1 बच्चा शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हो गए हैं। जिस वक्त यह घटना घटी। डीसीएम का ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

Latest news
Related news