लखनऊ। यूपी के कानपुर जिले में सोमवार सुबह डंपर द्वारा अचानक ब्रेक मारने से भीषण हादसा हो गया। डंपर के अचानक ब्रेक मारने से पीछे चल रही ऑल्टो कार उससे टकरा गई। जिसके बाद ऑल्टो के पीछे चल रहे ट्राला की भी टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौती के पास हुआ।
5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
कानपुर इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौंती ढाल पर आगे चल रहे खाली डंपर के अचानक ब्रेक मारने पर यह हादसा हुआ। पीछे चल रही आल्टो कार जाकर आगे वाली डंपर में घुस गई । इसके बाद पीछे से आ रहे सरिया लदे ट्राला से कार की टक्कर होने पर वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ऑल्टो कार दोनों गाड़ियों के बीच फंस गई। जिसमें दबकर PSIT के दो छात्रों, दो छात्राओं और चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
बीटेक के छात्राओं की मौत
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से गाड़ियों को आगे पीछे कर कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। पनकी थाना क्षेत्र के कानपुर इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौंती ढाल पर सोमवार सुबह कार से पीएसआइटी से बीटेक कर रहे छात्र सतीश, प्रतीक सिंह, छात्राएं आयुषी पटेल और गरिमा त्रिपाठी ड्राइवर और विजय साहू के साथ कॉलेज जा रहे थे।