Thursday, November 21, 2024

Breaking News: यूपी में पुलिस परीक्षा भर्ती की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगा पेपर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 60244 पदों पर बहाली की लिखित परीक्षा की तारीख आ चुकी है। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है। यह परीक्षा 23, 24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त को आयोजित करने का ऐलान किया है। पुलिस की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक यह परीक्षा पहले रद्द कर दी गई थी।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

परीक्षा निरस्त होने के बाद सीएम योगी ने निर्देश दिए थे कि यह परीक्षा 6 महीने के भीतर होनी चाहिए। परीक्षा शुचिता और पार्शिता को ध्यान में रखते हुए आयोजित करानी चाहिए। यूपी सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के भीतर उच्चतम मानकों के मुताबिक प्रतिबद्धता में परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। यूपी शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों जैसे पेपर लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि समस्याओं को रोकने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश
2024 को 1 जुलाई को अधिसूचित किया गया है।

आरोपियों को मिलेगी सजा

इस अधिनियम के अंतर्गत पेपर में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्न
का प्रतिरुपण करना जैसे अरपाध कृत्य अपराध की श्रेणी में आते है। जो इस अधिनियम के भीतर
दण्डनीय है। ऐसा करने वाले को 1 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

Latest news
Related news