Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking News: महाकुंभ से पहले सीएम योगी को मिली धमकी, मुसलमान युवक ने कहा महाकुंभ नहीं होनें देंगे

Breaking News: महाकुंभ से पहले सीएम योगी को मिली धमकी, मुसलमान युवक ने कहा महाकुंभ नहीं होनें देंगे

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा पर सीएम योगी को धमकी दी है। हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं…मुसलमानों जिहाद करो। ये […]

Advertisement
CM Yogi received threat
  • January 11, 2025 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा पर सीएम योगी को धमकी दी है। हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं…मुसलमानों जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।

नेता ने फेसबुक पर देखा पोस्ट

बरेली के विहिप नेता के.के शंखधार ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट देखा। इसके बाद ADG बरेली और यूपी पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मैजान रजा बरेली का निवासी है। आरोपी मैजान की उम्र 30 साल है। उसने बरेली के GRM स्कूल से पढ़ाई की। 10 जनवरी को आरोपी की पोस्ट को बरेली के विहिप नेता पंडित केके शंखधार ने फेसबुक पर देखा था।

आरोपी को किया गिरफ्तार

दोपहर 2.10 बजे उन्होंने पोस्ट का स्क्रीशॉट्स लेकर शेयर करते हुए ADG बरेली, यूपी को इसकी जानकारी दी। विहिप नेता ने लिखा- यह भड़काऊ पोस्ट बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है। अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले जिहादी को इसकी सही जगह पहुंचाने की कृपा करें। इस घटना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीम सतर्क हो गई है। शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धमकी में कही ये बात

भगवान के मंदिरों को चैलेंज किया। महिलाओं से रेप करने की धमकी दी। सीएम योगी को जान से मारे की धमकी दी। सीएम योगी चैलेंज किया कि महाकुंभ नहीं होने देंगे। साथ ही धमकी के साथ इंशा अल्लाह लिखा। महाकुंभ को लेकर पोस्ट किया। साल 2025 में राम मंदिर का आखिरी साल होने की बात कही । कहा कि अभी तो हर्टमैन रामलीली में तुम्हें मारा है आने वाले समय में लड़कियों को भी उठावाएंगे।


Advertisement