Friday, November 22, 2024

Breaking News: अयोध्या के एडीएम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

लखनऊ। अयोध्या में सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उनका शव उनके कमरे से बरामद किया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौते का कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर मंडलायुक्त, जिला प्रशासन और डीएम के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।जानकारी के मुताबिक कानपुर के रहने वाले एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में अकेले रहते थे। इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है। उन्होंने खाना बनाने के लिए मेड रखी हुई थी। वह रोज की तरह ही खाना बनाने के लिए उनके घर पहुंची थी।

वह कॉलोनी में अकेले रहते थे

जब वह घर का गेट खोलकर अंदर घुसी तो उन्हें मृत देखकर चिल्लाने लगी। मेड ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस ने एडीएम के परिवार वालों को इसकी सूचना दी है।

प्रमोशन के बाद एडीएम बने

ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। एडीएम सुरजीत अयोध्या से पहले प्रतापगढ़ में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। प्रमोशन पाकर वह एडीएम बने थे। एडीएम बनने के बाद उनकी तैनाती अयोध्या में 25 अक्तूबर साल 2023 में हुई थी । उनकी उम्र 58 साल बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest news
Related news