लखनऊ। वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में संभल की तरह ही मंदिर मिला है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया। सनातन रक्षक दल ने इस मंदिर को खोलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा-पाठ करने की भी अनुमति मांगी है। वहीं, इसकी मिल्कियत को लेकर मंदिर से सटे मकान के मुस्लिम परिवार ने दावा किया है।
मंदिर को बताया अपनी प्रॉपर्टी
मुस्लिम परिवार ने दावा किया है कि यह उन्हीं की प्रॉपर्टी है। साल 1931 में उनके पिता ने इसको खरीदा था। इस मुस्लिम परिवार ने यह भी कहा कि अगर कोई बगैर तमाशे के यहां आकर मंदिर में पूजा करना चाहता है तो उसका स्वागत है। वह किसी को यहां आने से मना नहीं करेंगे।