Saturday, December 14, 2024

Breaking News: GIP मॉल में घूमने आई महिला ने की खुदकुशी, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

लखनऊ। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित जीआईपी मॉल में एक महिला ने चौथी मंजिल की इमरजेंसी एग्जिट की सीढ़ियों से कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला की पहचान 36 साल की आकांक्षा के रुप में हुई है। मृतका करावल नगर दिल्ली की स्थानीय निवासी है। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पुलिस को दी

यह घटना बुधवार रात घटी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। महिला के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। एडीसीप मनीष मिश्र के मुताबिक परिवार वालों से पूछताछ में मृतका के भाई ने बताया कि हम लोग दिल्ली में रहते हैं। मृतका की शादी वहीं पर हुई थी। शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था।

तलाक केस से परेशान

जिसका तलाक केस चल रहा था। इस से महिला काफी परेशान थी। वह हमेशा मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए है। वहीं मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। बता दें कि महिला अकेले ही मॉल में आई थी। यहां घूमने के बाद वह चौथी मंजिल पर गई।

सीढ़ियों से कूद गई

इमरजेंसी गेट पर बनी सीढ़ियों के पास गई और वहां से छलांग मार ली। बता दें कि इन सीढ़ियों से बहुत कम लोग ही आते-जाते हैं। ऐसे में यहां ज्यादा भीड़ नहीं रहती।

Latest news
Related news