Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking News: लखनऊ में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, गोदाम के साथ जला जिम

Breaking News: लखनऊ में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, गोदाम के साथ जला जिम

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आग लगने की खबर सामने आई है। अयोध्या-लखनऊ रोड पर स्थित फ्रेंड्स टायर गोदाम और ओलंपिया जिम में भीषण आग लग गई। दोनों एक ही बिल्डिंग में स्थित थे। गुरुवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई। आग ने विकराल रुप लिया कुछ ही देर में […]

Advertisement
fire broke
  • October 10, 2024 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आग लगने की खबर सामने आई है। अयोध्या-लखनऊ रोड पर स्थित फ्रेंड्स टायर गोदाम और ओलंपिया जिम में भीषण आग लग गई। दोनों एक ही बिल्डिंग में स्थित थे। गुरुवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई।

आग ने विकराल रुप लिया

कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप ले लिया। इस आग से कई किमी तक धुएं के गुबार उठने लगे। इस मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हाइड्रोलिक मशीन के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। राजधानी में मंगलावर और बुधवार के बाद आग लगने की यह तीसरी घटना बताई जा रही है। इससे आस-पड़ोस में दहशत का माहौल है।

दूर-दूर तक धुंआ दिखा

बीबीडी थाना भीतर आने वाले तिवारीगंज इंदिरा नहर के पास स्थित इस तीन मंजिला बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फ्रेंड्स टायर गोदाम में अचानक से आग लग गई। इसके बाद आग ने तीसरी मंजिल पर स्थित ओलंपिया जिम को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग से दूर-दूर तक धुआं ही धुआं नजर आने लगा। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बिल्डिंग के बगल हीरो बाइक का शोरूम भी है। आग की लपटें इस शोरूम को भी टच कर रहीं हैं।


Advertisement