Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking : महाकुंभ में लगी आग, एक माह के अंदर पांचवीं बार हुई ऐसी घटना

Breaking : महाकुंभ में लगी आग, एक माह के अंदर पांचवीं बार हुई ऐसी घटना

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ से एक बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ मेला परिसर में आज सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लगने की खबर है। महाकुंभ सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. जानकारी है कि किसी तरह की कोई अनहोनी इस घटना में नहीं हुई है। दो दिन पहले […]

Advertisement
  • February 17, 2025 10:37 am IST, Updated 3 days ago

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ से एक बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ मेला परिसर में आज सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लगने की खबर है। महाकुंभ सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. जानकारी है कि किसी तरह की कोई अनहोनी इस घटना में नहीं हुई है।

दो दिन पहले भी ऐसी घटना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग काफी भयानक लगी थी, हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. बता दें कि महाकुंभ मेले में 2 दिन पहले भी आग लगी थी. उस समय इस आग के कारण महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल जलकर राख हो गए थे. उस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. ताजा घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

 

तंबुओं में लगी आग

खबर है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किये गए तंबुओं में लगी थी। यह आग बड़ी भयानक थी और तेजी से फ़ैल भी रही थी। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। महाकुंभ में आग लगने की पहली घटना महाकुंभ शुरू होने के सातवें दिन ही सामने आई थी। जिसमें कई टेंट जल गए थे और गैस सिलेंडर भी खूब फटे थे।

 

 

 

 


Advertisement