लखनऊ: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंची हुई है। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मची हुई है। नोएडा के सेक्टर-80 में यह घटना हुई है। हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना में किसी जानहानि की जानकारी नहीं है।
नोएडा फेस-2 की घटना
बता दें कि नोएडा फेस-2 में आज भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कंपनी आग की पूरी चपेट में आ गई। जिसके बाद आनन-फानन में फायर विभाग को इसकी जानकरी दी गई। मौके पर दमकल की 20 से अधिक गाड़िया पहुंच चुकी हैं। अभी तक आग लगने के कारण से किसी भी जानहानि की जानकरी नहीं है।
तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
वहीं, प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटों के साथ-साथ कंपनी से धुआं भी उठ रहा है।आग लगने से आसपास रहने वाले लोग और कंपनी के लोग डरे हुए हैं। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।