Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking: सीएम योगी ने की सांसद मुकेश राजपूत से फोन पर बात, जाना हाल

Breaking: सीएम योगी ने की सांसद मुकेश राजपूत से फोन पर बात, जाना हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत आज गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान गिर गए, जिस दौरान उन्हें चोट लग गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की है. […]

Advertisement
  • December 19, 2024 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत आज गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान गिर गए, जिस दौरान उन्हें चोट लग गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की है.

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, संसद परिसर में मकर द्वार पर विपक्षी इंडिया गठबंधन और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत एनडीए के तीन सांसद संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे।

राहुल गांधी के ऊपर लगाए आरोप

बता दें कि संविधान के जनक बी आर आंबेडकर के अपमान को लेकर संसद भवन में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच आज धक्का-मुक्की हुई। जिसमें प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए. बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया.

पीएम मोदी ने भी जाना हाल-चाल

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारंगी और राजपूत को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.


Advertisement