Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking : CM योगी प्रयारागज पहुंचे, महाकुंभ का किया हवाई सर्वे

Breaking : CM योगी प्रयारागज पहुंचे, महाकुंभ का किया हवाई सर्वे

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज रविवार को प्रयागराज दौरे पर हैं। उन्होंने महाकुंभ पहुंचकर कुंभनगरी का हवाई सर्वे किया है। इस दौरान सीएम योगी तीर्थराज प्रयाग में ‘कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन’ सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिए। जूना आखाड़ा के पीठाधीश्वर के शिविर में भी जाएंगे आज रविवार को सीएम […]

Advertisement
  • February 16, 2025 7:15 am IST, Updated 4 days ago

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज रविवार को प्रयागराज दौरे पर हैं। उन्होंने महाकुंभ पहुंचकर कुंभनगरी का हवाई सर्वे किया है। इस दौरान सीएम योगी तीर्थराज प्रयाग में ‘कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन’ सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिए।

जूना आखाड़ा के पीठाधीश्वर के शिविर में भी जाएंगे

आज रविवार को सीएम योगी प्रयारागज पहुंचे हुए हैं। प्रयागराज में आयोजित ‘कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम पर्यावरण मंत्रालय के कॉन्क्लेव में भाग लिए। इस दौरान उन्होंने जूना आखाड़ा के पीठाधीश्वर के शिविर में भी जाएंगे। बता दें कि सीएम योगी ने ‘कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन’ सम्मेलन कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की।

जलवायु परिवतर्न पर की बात

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जलवायु परिवतर्न की बात करते हैं और एक दूसरे पर दोषारोपण करते हैं। तो वहीं स्थिति हमसभी को महाकुंभ के अवसर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं ऊपर से हवाई सर्वे कर रहा था अलग-अलग जगहों से देख रहा था कि पार्किंग की जगह खाली है हर व्यक्ति अलग-अलग जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी कर के संगम में स्नान करने के लिए चला जा रहा है। अगर वही व्यक्ति अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करें तो कहीं भी जाम की स्थिति नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि 33 दिनों के अंदर संगम में 52 करोड़ लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवतर्न के कारण आकाशीय बिजली गिरने से मिर्जापुर से लेकर बिहार तक 90 लोगों की मौत हुई थी एक घंटे के अंदर।


Advertisement