Sunday, September 8, 2024

भाजपा अध्यक्ष ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को नियुक्त किया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता

लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। राष्ट्रीय मुख्यालय और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी। प्रदीप भंडारी जी-टीवी और रिपब्लिक भारत जैसे न्यूज चैनलों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘मोदी विजयगाथा’ नाम से किताब भी लिखी है। बता दें कि पीएम मोदी ने उनसे इंदौर में मुलाकात भी की थी।

मोदी विजयगाथा किताब भी लिखी

कई चैनलों में काम करने के बाद प्रदीप भंडारी अब लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सर्वे भी कर रहे थे। बीजेपी ने प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने की खबर को ट्विटर और अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। बीजेपी में कुल 30 नेशनल प्रवक्ता हैं, जिनके हेड राज्यसभा के सांसद अनिल बलूनी हैं. प्रदीप भंडारी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब भी लिख चुके हैं। इस किताब का नाम था- मोदी विजयगाथा। इस किताब को भेंट करने के लिए उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे

पत्रकारिता में लंबे इतिहास के साथ ही उन्हें चुनाव के सर्वेक्षणों का भी अनुभव है। जन की बात एजेंसी के जरिए उन्होंने कई विधानसभा और आम चुनावों के लिए सर्वेक्षण किया था, उनकी प्रोफाइल काफी चर्चा में रही थी। बता दें कि प्रदीप भंडारी ने बीजेपी जॉइन की, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। मीडिया से जुड़े रहने के बाद उनके बीजेपी जॉइन करने के फैसले पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया है। जानकारों का कहना है कि प्रदीप भंडारी टीवी पर अलग-अलग तरह की एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं और उनका अंदाज काफी चर्चा में रहा है।

Latest news
Related news