लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) जल्द ही अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावा किया गया है. प्रदेश में कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मीरापुर, मझवां, करहल, गाजियाबाद, सीसामऊ और कटेहरी में उपचुनाव होने हैं। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग […]
लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) जल्द ही अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावा किया गया है. प्रदेश में कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मीरापुर, मझवां, करहल, गाजियाबाद, सीसामऊ और कटेहरी में उपचुनाव होने हैं। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी.
वहीं, भाजपा (BJP) की तरफ से सभी 9 विधानसभा सीटों पर 3-3 नामों का पैनल भेजा गया था, जिस पर पार्टी आलाकमान ने फैसला ले लिया है. फूलपुर सीट की रेस में दीपक पटेल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, (BJP) भाजपा सामान्य सीटों पर भी OBC और दलित प्रत्याशी उतार सकती है. इसके जरिए वह सपा और अखिलेश यादव की PDA रणनीति का मुकाबला कर सकती है. खबर ये भी है कि उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों में से केबल 1 सीट पर सामान्य उम्मीदवार को टिकट दे सकती है।