Thursday, September 19, 2024

भाजपा नेता राजेश चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी, मायावती से जुड़ा मामला?

लखनऊ : बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यूपी के मथुरा जिले के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विद्याक ने पुलिस से अंजान व्यक्तियों से जान से मारने की धमकी मिलने की मुकदमा दर्ज की है. बता दें कि बीजेपी विधायक ने 29 अगस्त को कोतवाली में मामला दर्ज कराई थी. बता दें कि बीजेपी विधायक ने कुछ दिन पहले ही में BSP मुखिया मायावती के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था।

टीवी शो में मायावती पर की थी टिप्पणी

भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने अपने मुकदमे में कहा कि उन्होंने एक टीवी शो डिबेट के कड़ी मायावती के बारे में बयान दी थी. इसके बाद ही भाजपा विधायक के मोबाइल पर किसी अंजाम व्यक्तियों द्वारा उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिए से भी उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

25 अगस्त को मिली धमकी

बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया है कि 25 अगस्त की रात 8:47 बजे एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना परिचय नहीं दिया और उनके और उनके बेटे को जान से खत्म करने की धमकी दी. अंजान युवक ने आगे कहा, “टीवी पर बहुत टिप्पणी करते हो, हम तुम्हें देख लेंगे. हमारे नेता ने हमें तुम्हें जान से खत्म करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अंजान व्यक्ति ने गंदी गालियों का इस्तेमाल करते हुए उनकी कास्ट को भी बुरा भला कहा और धमकाया कि वे कितनी भी चाल चल लें, बचने नहीं जा रहे हैं.

मायावती के खिलाफ दिया था बयान

बता दें कि तीन अज्ञात नंबरों से विधायक को धमकी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करने में जुटी है. इस घटना के बाद विधायक चौधरी और उनके परिवार ने सुरक्षा की मांग की है और स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है.

बयान देने के बाद हुए वायरल

बता दें कि मथुरा की मांट सीट से विधायक और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उनका एक बयान वायरल हो गया. उन्होंने ये बयान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए दिया था.

Latest news
Related news