Thursday, November 21, 2024

हरियाणा में BJP जीत के करीब, सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया

लखनऊ: हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. रुझान अगर परिणाम में बदलते हैं तो बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हरियाणा की सफलता पर बधाई दी है.

सीएम योगी की पहली प्रतिक्रया

सीएम ने लिखा कि हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 में मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!

डबल इंजन की भाजपा सरकार

सीएम योगी ने आगे लिखा ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है. Nation First भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन!”

बीजेपी ने पार की बहुमत का आंकड़ा

वहीं, बीजेपी ने मंगलवार को भरोसा जताया कि वह हरियाणा में ऐतिहासिक जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने जा रही है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी वोटों की गिनती के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और राज्य की 90 में से 49 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है.

Latest news
Related news