लखनऊ: यूपी में सुबह के समय बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। सीएम योगी ने लाउडस्पीकर से जुड़े नियमों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, यूपी पुलिस के अधिकारियों ने सीएम योगी के आदेश और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते […]
लखनऊ: यूपी में सुबह के समय बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। सीएम योगी ने लाउडस्पीकर से जुड़े नियमों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, यूपी पुलिस के अधिकारियों ने सीएम योगी के आदेश और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए आज गुरुवार (5 दिसंबर) सुबह जगह-जगह पहुंच कर निरीक्षण किया.
सीएम योगी के आदेश पर लखनऊ के सीनियर पुलिस अफसर निरीक्षण के लिए निकल पड़े, इस दौरान उन्होंने हजरतगंज, महानगर, पश्चिम इलाके में पुलिस के साथ भ्रमण किया. सीपी अमरेंद्र कुमार सेंगर और सभी डीसीपी निरीक्षण के लिए निकले. सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की जांच की गयी तथा हाईस्पीड बाइकिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से भी संवाद किया गया.
यूपी CMO ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/DJ न बजें। कानफोड़ू स्वर वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है। पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई हुई थी। एक बार फिर इसका निरीक्षण करें। जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं।”
इससे पहले बैठक के दौरान सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर साफ कहा कि सभी को समझना होगा कि सड़कें सभी के लिए हैं. निर्माण सामग्री के भंडारण, निजी वाहनों की पार्किंग, दुकानों के निर्माण आदि के लिए सार्वजनिक स्थान का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की पहचान कर उनके पोस्टर लगाए जाएं और एक भी उपद्रवी को बख्शा न जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम योगी के साथ हुई इस बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन एडीजी, जिलाधिकारी, पुलिस रेंज आईजी, पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।